मुंगेली 11 दिसंबर 2024// जिले में लोरमी विकासखंड के लालपुरथाना में 18 दिसंबर को गुरुघासीदास जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के संभावित आगमन के दृष्टिगत कलेक्टर श्री राहुल देव और पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने वहां टेंट एवं पंडाल व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, पार्किंग, पेयजल, साफ-सफाई, बेरिकेटिंग, लाइटिंग, साउंड सिस्टम, हेलीपेड व्यवस्था सहित अन्य तैयारियों की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक ने पार्किंग, कारकोड, वाहन व्यवस्था, कानून व्यवस्था, ट्रैफिक रूट चार्ट आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारी और समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।
कलेक्टर-एसपी पहुंचे लालपुरथाना, 18 दिसंबर के कार्यक्रम हेतु तैयारियों का लिया जायजा
भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -
Bhavyachhattisgarh