सभी 07 ब्लॉक के दिव्यांग बच्चे ने की हिस्सेदारी
रायगढ़, 10 दिसम्बर 2024/ विगत दिवस 05 दिसम्बर 2024 को जिला स्तरीय विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में दिव्यांग बच्चों का पर खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन पीएम श्री स्कूल नटवर रायगढ़ के खेल मैदान में आयोजित किया गया। उक्त क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. के वेंकट राव, डीएमसी नरेंद्र चौधरी एवं जिला परियोजना कार्यालय के एपीसी एवं समस्त अधिकारी कर्मचारी के मार्गदर्शन द्वारा किया गया। उक्त क्रीड़ा प्रतियोगिता में सभी 07 ब्लॉक के सभी प्रकार के दिव्यांग बच्चों मूक बधिर, मानसिक मंदता, प्रमस्तिक अंगघात, नेत्रवाधित, अस्थि बाधित इत्यादि बच्चों ने भाग लिये। जिला स्तरीय खेल कूद के आयोजन में 50 मी दौड़, 100 मी दौड, तवा फेक, गोला फेंक, रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, लेखन प्रतियोगिता, मटका फोड़, गायन आदि विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की गई। उक्त जिला स्तरीय प्रांतीय में जिले के सभी सात विकास खंडो से 149 दिव्यांग बच्चे भाग लिए। जिसमें खेल कूद का कार्यक्रम का उद्धाटन अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी के साथ जिला मिशन संचालक नरेंद्र चौधरी, एपीसी भूपेंद्र पटेल, एपीसी भुवनेश्वर पटेल एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मनोज अग्रवाल और सभी विकासखंडो के बीआरपी एवं स्पेशल एजुकेटर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी बच्चों को स्वल्पआहार के अंतर्गत केला, बिस्किट, पोहा, जलेबी दिया गया और दोपहर को सुस्वादिष्ट भोजन भी दिया गया। पूरे दिन भर बच्चों ने सभी बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों के सुमधुर गीतों ने सभी लोगो मंत्रमुग्ध किया। क्रीड़ा और सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सभी बच्चों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार प्राप्त प्रतिभागी बच्चों को एपीसी भूपेंद्र पटेल एवं बीआरसी मनोज अग्रवाल द्वारा पुरस्कार वितरण दिया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को स्पोट्र्स ड्रेस दिया गया और वह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।