सक्ती, 10 दिसंबर 2024/ सक्ती जिले के प्रभारी सचिव श्री सौरभ कुमार ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक लेकर जिले में चल रहे विभिन्न कार्यों के संबंध में जानकारी लेते हुवे विभागीय कामकाज की गहन समीक्षा की। प्रभारी सचिव ने शासन की सभी जनहितकारी योजनाओं का प्राथमिकता से और सुव्यवस्थित ढंग से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में प्रभारी सचिव ने जिले की विभिन्न समस्याओं की भी जानकारी ली, जिस पर कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो द्वारा जिले के विभिन्न विभागों में आवश्यकतानुसार अधिकारी-कर्मचारी पदस्थ नहीं होने, विभागों के स्टाफ के बैठने तथा कार्य करने के लिए बिल्डिंग की कमी होने तथा अन्य आधारभूत आवश्यकताओं की कमी से अवगत कराया गया। प्रभारी सचिव द्वारा विभिन्न कार्यों में जिले की रैंकिंग की विस्तारपूर्वक जानकारी ली गई तथा कुछ कार्यों में जिले की परफॉर्मेंस अच्छी नहीं मिलने पर रैंकिंग सुधारने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ने सक्ती जिले का आरक्षण रोस्टर बनाने के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। प्रभारी सचिव श्री सौरभ कुमार ने विभिन्न निर्माण कार्यों के संबंध में जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने धान खरीदी कार्य, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, खाद बीज भंडारण, मत्स्य पालन, समाज कल्याण विभाग, रेशम सहित विभिन्न विभागों के कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। प्रभारी सचिव ने सभी विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को समन्वय से कार्य करने व जिले के निवासियों को शासकीय योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित कराने के निर्देश दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, अपर कलेक्टर श्री के एस पैकरा, डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास कुमार, डिप्टी कलेक्टर सुश्री कावेरी मरकाम, खनिज अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, जनसंपर्क अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।