खैरागढ़, 09 दिसंबर 2024//कलेक्टर श्री चन्द्रकांत वर्मा के निर्देशन में प्रशासनिक टीम द्वारा समर्थन मूल्य में की जा रही धान खरीदी को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। साथ ही धान के अवैध भंडारण और परिवहन पर पैनी नजर रखी जा रही है। वही गड़बड़ी पाए जाने पर लगातार कार्रवाई भी जा रही है। इसी कड़ी में राजस्व, खाद्य एवं सहकारिता की संयुक्त टीम द्वारा विकासखण्ड खैरागढ़ के ग्राम गातापार जंगल चेक पोस्ट पर मध्यप्रदेश की ओर से आ रहे वाहन क्रमांक एमएच 40 बीपएल 0886 की जांच की। इस दौरान पता चला कि वाहन में करीब 300 कटृटा धान भरा हुआ है और संबंधित लोगों के पास कोई वैध दस्तावेज भी नहीं है। जिससे स्पष्ट हुआ कि अवैध रूप से धान की बिक्री करने के लिए बॉर्डर के रास्ते जिले में लाया जा रहा था। जिस पर कार्रवाई करते हुए 300 कट्टा धान व वाहन को जब्त किया गया है। कलेक्टर श्री वर्मा ने शासन की मंशानुसार समर्थन मूल्य में धान खरीदी को लेकर सभी निगरानी दलों, नोडल तथा राजस्व अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि धान के अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर लगातार कार्यवाही हो। गौरतलब है कि जिले में अवैध धान की आवक को रोकने के लिए टीम गठित कर कोचियों एवं बिचौलियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।
………………………