खरसिया, 8 दिसम्बर 2024। खरसिया ब्लॉक के वरिष्ठ कांग्रेसी हेतराम पटेल ने धान की 3100 रुपए एकमुश्त नहीं देने से भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 5 वर्ष तक सत्ता में रही कांग्रेस के शासनकाल में किसानों के हित में कई बेहतर निर्णय लिए गए।
श्री पटेल ने कहा कि भाजपा ने चुनावी वादे में 3100 रुपए एकमुश्त धान की रेट की एवं प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदने का वादा किया था, उसके बाद केंद्र सरकार द्वारा समर्थन मूल्य में 117 रुपए बढ़ाया गया। जिससे अब 3217 रु की दर से अन्नदाता को भुगतान होना चाहिए किंतु 3217रु तो दूर एकमुश्त 3100 रुपए भी नहीं दिया जा रहा है। भाजपा सरकार बनने के बाद अपने वादे से मुकर गई है ना सिर्फ अनावरी रिपोर्ट गलत दिखा कर 16-17 क्विंटल ही धान लिया जा रहा है, बल्कि सिर्फ 2300 की दर से भुगतान किया जा रहा है, किसान समिति के चक्कर काट रहे हैं बारदाने की व्यवस्था भी नहीं है। ना ही धान का उठाव हो रहा है उन्होंने कहा कि भाजपा किसानों के साथ छलावा कर रही है।