सक्ती, 09 दिसंबर 2024 / जिले में 14 नवंबर से धान खरीदी शुरू हो गई है । कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने जिले में अवैध धान परिवहन एवं भण्डारण पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशानुसार तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डभरा के मार्गदर्शन में नायब तहसीलदार श्री आशीष पटेल द्वारा आज बड़े सीपत से तुलसीडीह (किरारी) अवैध धान परिवहन करते पाए जाने पर कार्रवाई करते हुए 120 बोरा अवैध धान जप्त किया गया है। उक्त कार्रवाई के दौरान खाद्य निरीक्षक श्री अविनाश पटेल, हल्का पटवारी श्री देव प्रसाद कश्यप सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे l
अवैध धान परिवहन पर की गई कार्रवाई, 120 बोरा अवैध धान जप्त
भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -
Bhavyachhattisgarh