सूरजपुर।सूरजपुर जिले के विकासखंड,भैयाथान में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर युवक कांग्रेस सूरजपुर जिला प्रभारी विष्णु सिंह देव की उपस्थिति में आज भैयाथान युवक कांग्रेस के द्वारा भैयाथान अनुविभागीय दंडाधिकारी को ज्ञापन देकर भाजपा के द्वारा घोषणा पत्र एकमुश्त ₹3100 रु प्रति क्विंटल खरीदी करने की घोषणा की कही गई थी जबकि वर्तमान समय में किसानों का धान ₹2300 प्रति क्विंटल खरीद जा रहा है और आगे की राशि ना तो बताई जा रही है ना ही स्थिति स्पष्ट की जा रही है अगर एक हफ्ते की भीतर स्थिति स्पष्ट नहीं होती है तो प्रदेश भर में युवक कांग्रेसी जिला कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे और उसके बाद भी स्थिति स्पष्ट नहीं होती है तो मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाना तय किया गया है।
युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, नूर आलम, संतोष सारथी, राजू गुप्ता, आशीष सिंह, शांतनु सिंह, युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, देव सैनी, राजमोहन राजवाड़े, विनय पावले, विनय पैकरा, अभय जायसवाल, गोलू पैकरा, कमल पाल, दीपेश कासी, अभिषेक पाटिल, विपिन यादव के अलावा बहुत संख्या में युवक कांग्रेसी उपस्थित हुए।