सारंगढ़ बिलाईगढ़, 5 दिसंबर 2024/जिले के आबकारी वृत्त सरसीवा ने गुरुवार को ग्राम भिनोदी के खगेश यादव से अवैध शराब जप्त किया है।ग्राम भिनोदी में कार्यवाही के पहले, दुकान स्वामी खगेश यादव एवं अन्य गवाहो के समक्ष समस्त आबकारी टीम ने तथा टीम के द्वारा प्रयुक्त वाहन की तलाशी दी गई। तलाशी में किसी भी प्रकार का मादक सामग्री नही पाये जाने पर दुकान स्वामी के अनुमति से मकान सह दुकान में प्रवेश कर विधिवत रुप से मकान दुकान एवं बाड़ी की तलाशी ली गई। तलाशी में दुकान में एक नग स्प्राइट की बोतल में भरा 02 लीटर एवं 60 नग पालीथीन पाउच में (प्रत्येक में भरा 100-100 मिलीलीटर) 06 लीटर कुल जुमला 08 लीटर महुआ शराब के समान तरल द्रव को बरामद किया गया। मौके पर तरल द्रव का परीक्षण करने पर उसे कच्ची महुआ शराब होना पाया गया जिसे विधिवत रूप से सीलबंद कर कब्जा आबकारी लिया। आरोपी के विरुद्ध छ.ग. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (2) 59 क के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष अग्रिम कार्यवाही हेतु पेश किया जा रहा है। इस कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक विपिन कुमार पाठक, आबकारी मुख्य आरक्षक फागुराम टण्डन एवं सुरक्षा गार्ड लोचन साहू का विशेष योगदान रहा।
आबकारी ने 8 लीटर अवैध शराब जप्त किया
भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -
Bhavyachhattisgarh