कोरिया।कोरिया जिले के ग्राम पीपरबहरा निवासी श्री राम सिंह एवं श्रीमती फूल कुंवर की पुत्री, बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा कुमारी पूजा, पिछले छह महीनों से अपनी अंकसूची न मिलने की समस्या से परेशान थीं। समस्या का समाधान न होने पर वह जनदर्शन में कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी के समक्ष अपनी व्यथा लेकर पहुंचीं।
पूजा ने बताया कि संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, सरगुजा ने बीएससी द्वितीय वर्ष के रसायन शास्त्र प्रायोगिक परीक्षा में उन्हें अनुपस्थित दिखाया था, जबकि उन्होंने परीक्षा दी थी। इस त्रुटि को लेकर उन्होंने कई बार विश्वविद्यालय से पत्राचार किया, लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ।
कलेक्टर ने पूजा की समस्या को गंभीरता से लेते हुए विश्वविद्यालय को तत्काल निर्देश दिए कि वे इस मामले का समाधान करें और समुचित जानकारी उपलब्ध कराएं। कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद, विश्वविद्यालय ने पूजा की उत्तीर्ण अंकसूची जारी कर दी।
पूजा ने अपनी राहत व्यक्त करते हुए कलेक्टर का आभार व्यक्त किया और कहा, “अगर पहले कलेक्टर से मिलती, तो समस्या का समाधान जल्दी हो जाता।” कलेक्टर की इस पहल ने यह साबित किया कि जनदर्शन आम जनता की समस्याओं के समाधान में कितना प्रभावी मंच है।