सक्ती, 05 दिसंबर 2024// कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशानुसार समाज कल्याण विभाग द्वारा 3 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में जिले में स्थित विशेष विद्यालय के नि:शक्तजन के द्वारा जनजागरूकता रैली कचहरी चौक से सेजस विद्यालय प्रांगण तक निकाली गई l कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन के चंद्रा द्वारा दिव्यांगजनों के अधिकारों एवं समाज के प्रति सहभागिता पर प्रकाश डाला गया तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा दिव्यांगजनों को विभाग द्वारा प्रदत्त सुविधाओं एवं उनके संरक्षण के संबंध में बताया गयाl इस अवसर पर दिव्यांगजनों के लिए खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गएl जिसमें विजेता दिव्यांगजन प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के सम्बंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर विभिन्न खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -
Bhavyachhattisgarh