भीड़ जमा कर चादर बेचने वालों को लगाया गया जुर्माना
रायगढ़। निगम कमिश्नर श्री बृजेश सिंह ने निरीक्षण के दौरान यातायात सुविधा को देखते हुए मिनीमाता चौक से आरओबी के नीचे दुकान लगाने वालों को व्यवस्थित करने और सड़क बाधा हटाने के निर्देश दिए थे। निर्देश के तहत निगम के अतिक्रमण निवारण टीम द्वारा आज चौक से आरओबी के नीचे सड़क बाधा हटाने की कार्रवाई की।
सबसे पहले निगम की टीम द्वारा मिनीमाता चौक में सड़क एवं यातायात को बाधित करते हुए विस्तृत क्षेत्र में दुकान लगाने वालों के स्थाई निर्माण को हटाया गया। उन्हें आरओबी के ठीक नीचे और सीमित क्षेत्र में ही दुकान को रखने की चेतावनी दी गई। इसी तरह आरओबी के नीचे 17 फल, सब्जी, कपड़ा, होटल एवं ठेला लगाए जा रहे थे। इसमें आरओबी के सभी पोल पर कब्जा किया गया था, जिन्हें सीमित करते हुए पांच पोल के अंदर की शिफ्ट किया गया। फल, खाने-पीने के दुकान एवं अन्य कपड़ा दुकान लगाने वालों द्वारा लगाए गए स्थाई निर्माण बांस बल्ली शेड आदि को हटाया गया। सड़क के दोनों ओर निकल गए सामान को आरओबी के नीचे तक सीमित रखने की चेतावनी दी गई। चौक से लेकर आरओबी के नीचे सड़क के बाहर तक सामान निकाल कर व्यवसाय करने वालों को आरओबी के नीचे तक ही सामानों को व्यवस्थित रखने और किसी भी तरह के यातायात बाधित न हो यह सुनिश्चित करने की चेतावनी दी गई। इसमें चुना मार्किंग के अंदर ही अपने सामान को रखकर व्यवसाय करने की बात कही गई। इसी तरह आरओबी के नीचे चौक के सामने तक वाहनों को पार्किंग करने वालों को भी रेलवे ट्रैक के तरफ व्यवस्थित रूप से वाहनों को पार्किंग रखने की बात कही गई। अतिक्रमण निवारण की टीम को वहां के सभी व्यवसाईयों ने सहयोग किया और सीमित क्षेत्र में ही अपना व्यवसाय करने की बात कही। इसके बाद रामलीला मैदान से केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड, केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड से इंदिरा नगर होते हुए सर्किट हाउस तक एवं मरीन ड्राइव के दोनों किनारे में जगह-जगह रखें मलवे एवं बिल्डिंग निर्माण मटेरियल को भी उठाया गया। इस दौरान इन सड़कों पर सीएंडडी वेस्ट या किसी भी तरह से सड़क एवं नाला बाधित या अतिक्रमण नहीं करने संबंधित मुनादी कराई गई। मुनादी में सड़क-नाली बाधा या अतिक्रमण पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध जब्ती एवं जुर्माना की कार्रवाई करने की चेतावनी दे गई।
चादर बेचने वालों पर की गई जुर्माने की कार्रवाई
गुरुवार की शाम से बिजली ऑफिस के पास एवं शुक्रवार को सिग्नल चौक के पास चार वाहन लगाकर चादर की बिक्री की जा रही थी। इससे वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई थी और यातायात बाधित हो रही थी। इसपर कमिश्नर श्री क्षत्रिय के निर्देश पर निगम की टीम द्वारा पहले सभी वाहनों को जप्त किया गया। इसके बाद 4000 रुपए जुर्माना किया गया। इस दौरान उन्हें सड़क पर बिना अनुमति व्यवसाय नहीं करने और पुनः यातायात बाधित करने या भीड़ होने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई।