रायगढ़,11 नवंबर: शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी की वीरता और शहादत को याद करते हुए “शहीद कप सीजन 2” की शुरुआत सोमवार शाम को शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में एक भव्य और भावुक समारोह के साथ हुई। छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रमुख फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में से एक, यह टूर्नामेंट इस बार अपनी खासियत और विविधता के कारण चर्चा में है। टूर्नामेंट का आयोजन शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी खेल समिति द्वारा शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम (मिनी स्टेडियम) में किया गया है जिसमें कुल 32 टीमें अपनी काबिलियत साबित करने के लिए मैदान में उतरी हैं। उद्घाटन सत्र में शहीद विप्लव त्रिपाठी की तस्वीर पर उनके माता-पिता मुख्यअतिथि द्वय आशा त्रिपाठी और सुभाष त्रिपाठी, के हाथों हुई, जिन्होंने दीप प्रज्वलित कर बेटे की याद में श्रद्धांजलि अर्पित की। इस भावुक क्षण ने दर्शकों और मंच पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को भी भावविभोर कर दिया। महापौर जानकी काटजू ने अध्यक्षता की, जबकि अन्य अतिथियों में किशोर पटनायक, ललिता त्रिपाठी और पार्षद राकेश तालुकदार मौजूद थे। उद्घाटन के दौरान पत्रकार विकास पाण्डेय ने सूत्रधार की भूमिका निभाई।सुभाष त्रिपाठी ने अपने वक्तव्य में आयोजन समिति की सराहना की और शहीद विप्लव त्रिपाठी की स्मृति में ऐसा स्वस्थ वातावरण बनाने के लिए और खेल के जरिये शहीद विप्लव की यादों को।जीवंत रखने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। आशा त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा, “विप्लव केवल हमारा ही नहीं, बल्कि पूरे देश का बेटा है। सभी खिलाड़ी खेल भावना से खेलें। खिलाड़ियों को खेलते देख ऐसा लगा जैसे विप्लव खुद खेल रहा हो।” महापौर जानकी काटजू ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा, “यह आयोजन नए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेगा और जिले के गौरव को बढ़ाएगा।”
*प्रतियोगिता के विशेष पहलू*
यह टूर्नामेंट नॉक-आउट प्रणाली के तहत आयोजित होंगे। प्रत्येक दिन तीन मैच खेले जाएंगे, जिसमें हर मैच 8 ओवर का होगा। सेमीफाइनल और फाइनल 10 ओवर के होंगे। विजेता टीम को एक लाख रुपये और उपविजेता को ₹50 हजार का नकद पुरस्कार मिलेगा। मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन और हर मैच के मैन ऑफ द मैच को आकर्षक इनाम दिए जाएंगे।
लाइव स्कोरिंग और प्रसारण
दर्शकों की सुविधा के लिए ग्रैंड न्यूज़ चैनल और यूट्यूब चैनल ‘क्रिकेट आरटीपी’ पर मैचों का सीधा प्रसारण किया जा रहा है। क्रीक हीरोज ऐप के माध्यम से लाइव स्कोरिंग भी उपलब्ध है। स्टेडियम में 80 स्क्वायर फीट की एलईडी स्क्रीन लगाई गई है, जिससे लाइव स्कोर और मैच का आनंद लिया जा सकता है। मैदान पर और बाउंड्री लाइन पर शानदार लाइटिंग की व्यवस्था ने इस आयोजन को जिले में अपनी तरह का पहला फ्लड लाईट टूर्नामेंट बना दिया है।
पत्रकार 11 ने पार्षद 11 को हराया
टूर्नामेंट की शुरुआत पत्रकार 11 और पार्षद 11 के बीच सद्भावना मैच से हुई, जिसमें पार्षद 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 69 रनों का लक्ष्य पत्रकार 11 के सामने रखा। गेंदबाजी में विकास पाण्डेय ने पत्रकार 11 की ओर से 3 विकेट लेकर बेहतरीन प्रदर्शन किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए पत्रकार 11 अमित गुप्ता और नीरज तिवारी की शानदार बल्लेबाजी के दम पर अंतिम ओवर में जीत दर्ज की। इस दौरान दोनों टीमों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का मुख्य और पहला मैच मिलो 11 और ओम ट्यूटोरियल के बीच खेला गया, जिसमें ओम ट्यूटोरियल ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। सुपरस्टार 11 और खरसिया के बीच हुए मुकाबले में सुपरस्टार 11 विजयी रहा, जबकि खरसिया ने अपने अगले मैच में ओम ट्यूटोरियल को पराजित किया।
‘शहीद कप सीजन 2’ न केवल खेल का पर्व है, बल्कि शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी की वीरता और त्याग की जीवंत स्मृति भी है। यह आयोजन खिलाड़ियों को प्रेरित करता है और जिले में खेल के प्रति प्रेम और सम्मान को बढ़ावा देता है।