बीजापुर 07 नवंबर 2024/महानिदेशक, नगर सेना अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं तथा कलेक्टर बीजापुर श्री संबित मिश्रा के निर्देशानुसार पीएम श्री कन्या रेसीडेंसियल स्कूल बीजापुर, एवं पीएम श्री कन्या रेसीडेंसियल हाई स्कूल बीजापुर मे अग्निश्मन अधिकारी एवं कर्मचारीयों के द्वारा आग से होने वाली घटनाओं एवं उन पर काबू पाने के लिए अग्निशमन यंत्र का उपयोग करने के बारे मे डेमो दिया गया, आपातकालीन स्थिति में संस्था में उपलब्ध अग्निशमन यंत्र का कर्मचारियों द्वारा प्रयोग कराकर प्रशिक्षित किया गया ज्ञात हो कि सभी आवासीय विद्यालयों में अग्निशमन यंत्र जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराया गया ताकि किसी भी विपरीत परिस्थितियों में संस्था में उपस्थित कर्मचारी अथवा विद्यार्थी अग्निशमन यंत्र का उपयोग कर बड़ी दुर्घटना को टाल सके। प्रशिक्षण के दौरान
अग्निश्मन यंत्र के उपयोग करते समय किन किन बातों क़ो ध्यान देना चाहिए इस बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया , जिसमे रेसीडेंसियल स्कूल के अधीक्षक श्रीमती विजय लक्ष्मी वैध एवं उनके साथ 17 शिक्षक,एवं 07 भृत्य एवं 78 बच्चे उपस्थित थे,एवं रेसीडेंसियल हाई स्कूल के 04 शिक्षक एवं भृत्य 05,एवं 22 बच्चे उपस्थित थे,एवं अग्निश्मन कार्यलय से फायर मेन नरेन्द्र जब्बा, विकास रंगू, लक्की प्रसाद पटले, एवं सैनिक मंगल रोटेल,अनिल तेलम ,
जीबीआर लकड़ा,फिरोज मिंज ,दायनाथ साहनी,आनंद सोढ़ी,धनंजय जंगटी,जोगेश संड्रा उपस्थित थे।