गौरेला पेंड्रा मरवाही।गौरेला पेंड्रा मरवाही के खरड़ी पंचायत के सरपंच चंद्रप्रितम भैना पर वन विभाग की टीम ने बेशकीमती लकड़ी तस्करी के गंभीर आरोप लगाए हैं। वन विभाग के उड़नदस्ते ने सरपंच के घर पर छापेमारी कर 1.43 घनमीटर साल लकड़ी, लठ्ठा, चौखट, खिड़की सहित अन्य सामग्रियां बरामद कीं, जिनकी अनुमानित कीमत 50,000 रुपये आंकी गई है। इसके साथ ही दो हाथ आरा भी बरामद हुआ।
सरपंच चंद्रप्रितम भैना इस कार्रवाई से नाराज हो गए और वन विभाग पर झूठे आरोप लगाने का प्रयास कर रहे हैं। उनका मानना है कि आगामी पंचायत चुनावों को देखते हुए वह इस मुद्दे का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, इतने गंभीर सबूतों के बाद उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की संभावना प्रबल हो गई है।