धरमजयगढ़।11 सितंबर 2024 को आबकारी विभाग द्वारा धरमजयगढ़ क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही की गई। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देश और सहायक आयुक्त आबकारी रामकृष्ण मिश्रा के मार्गदर्शन में, आबकारी विभाग ने अवैध शराब के विक्रय, परिवहन और धारण पर नियंत्रण के लिए कड़ी कार्रवाई की। इस अभियान के तहत आबकारी उपनिरीक्षक संतोष कुमार नारंग ने विशेष कार्यवाही की और इसके परिणामस्वरूप एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की।मुखबिर से सूचना के अनुसार, सुकसाय चौहान, पिता शिवनाथ, उम्र 45 वर्ष, निवासी बेहरामार ढोडीपारा, थाना छाल, जिला रायगढ़ के रिहायशी मकान में अवैध शराब की बिक्री की जा रही थी। इस सूचना के आधार पर, आबकारी उपनिरीक्षक संतोष कुमार नारंग ने अपने दल के साथ तत्काल गश्त की और सुकसाय चौहान के मकान की विधिवत तलाशी ली।
तलाशी के दौरान, टीम ने मकान से 23 लीटर महुआ शराब बरामद की। इसमें दो सफेद जरिकेन में क्रमशः 10 लीटर और 3 लीटर महुआ शराब, दो पीले जरिकेन में 5-5 लीटर महुआ शराब, और 10 मिट्टी की हांडी में कुल 200 किलोग्राम महुआ लाहन शामिल था। जब्त की गई महुआ शराब को सीलबंद कर लिया गया और महुआ लाहन को सैंपल लेकर नष्ट कर दिया गया।
आरोपी सुकसाय चौहान के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट 1915 की संशोधित धारा 34 (1) क, च, 34 (2), और 59 (क) के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.
इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक संतोष कुमार नारंग के साथ उनकी टीम के सदस्य आबकारी आरक्षक दिनेश्वर कवंर, सुरक्षाकर्मी विरेन्द्र एक्का, उमेश पैकरा, और वाहन चालक भूनेश्वर सिदार ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी तत्परता और समर्पण ने इस अभियान की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया।