मुंगेली 30 जुलाई 2024// कलेक्टर श्री राहुल देव आज जिला कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में गांव, गरीब और आमजनों की समस्याओं से रूबरू हुए। उन्होंने दूर-दराज से आए आम लोगों की समस्याओं को सुना और निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम बलौदी के ग्रामीणों ने आवेदन देते हुए कहा कि गांव के शासकीय प्राथमिक स्कूल में शिक्षकों के अनुपस्थित रहने के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने स्कूल में शिक्षकों की व्यवस्था करने की मांग की, जिस पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को सभी स्कूलों में शिक्षकों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जनदर्शन में पथरिया विकासखण्ड के ग्राम किरना निवासी दिव्यांग रामायण कुमार और लोरमी विकासखण्ड के ग्राम गोरखपुर के दिव्यांग उमाशंकर पात्रे ने ट्रायसायकल दिलाने की मांग की। कलेक्टर ने मांगों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया। इसी तरह विनोबा भावे वार्ड मुंगेली की गंगा साहू ने महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने, ग्राम बुंदेली के अवधराम साहू ने अपनी स्वर्गीय दादी का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने, ग्राम मोहडंडा की गौरी बाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, शिवाजी वार्ड मुंगेली की चुरेखा गोस्वामी ने प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना से लाभान्वित करने, ग्राम मुड़पार के खुशीराम ठाकुर ने अपने खेत की फौती व रिकार्ड दुरूस्त कर किसान-किताब प्रदान करने, ग्राम रंगियापारा के नारायण साहू ने शासकीय जगह से अतिक्रमण हटाने सहित अन्य आवेदकों ने अपनी मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान, श्री अजीत पुजारी, श्री गिरीश रामटेके, मुंगेली एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल, डिप्टी कलेक्टर श्री अजय शतरंज सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।