मुंगेली/ बेगलेस डे के अवसर पर आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय टेमरी में “एक पौधा माँ के नाम” अभियान के तहत पीपल, नीम, कदम, रामफल, आम और कोनोकोर्पस आदि के 20 पौधों का रोपण कर ट्री-गार्ड लगा संरक्षित किया गया। इस अवसर पर प्रधान पाठक उमेश पांडेय ने कहा कि भारतीय संस्कृति में माँ सदैव पूजनीय रही हैं और हमारी संस्कृति में प्रकृति को भी माँ के दर्जे से नवाजा गया है साथ ही प्रकृति माँ की महिमा को अलग-अलग धर्मों में विभिन्न तरीकों से वर्णित किया गया है। ग्लोबल वार्मिंग को रोकने और धरती को फिर से बेहतर बनाने के लिए हमें ‘एक पेड़ माँ के नाम‘ अभियान में हिस्सेदारी करते हुए पौधे लगाना होगा। ईको क्लब प्रभारी शिक्षक रामपाल सिंह ने कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को सुधारना और धरती माँ को हरियाली से सजाना है। धरती को उर्वरा, मौसम को खुशनुमा, स्वच्छ पर्यावरण, प्रदूषण रहित हवा, जलस्रोत को बढ़ावा और जल-जमीन-जंगल और जीवों के जतन की जिम्मेदारी हम सबकी सहभागिता से पूरी होगी। शिक्षक प्रेमदास वैष्णव ने अपील करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की इस पहल को साकार करने के लिए हर व्यक्ति माँ के नाम पर एक पौधा अवश्य लगाए। आओ, हम सब मिलकर इस पहल में भाग लें और धरती माँ को हरियाली का श्रृंगार पहनाएँ। एक पेड़ माँ के नाम लगाकर हम पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाएँ। इससे न केवल धरती हरी-भरी होगी, बल्कि हमारा भविष्य भी सुरक्षित रहेगा। इस अवसर पर प्रधान-पाठक उमेश पांडेय, वरिष्ठ शिक्षक सबरुद्दीन सेख, परमेश्वर देवांगन, प्रेमदास वैष्णव, आशीष सिंह, रामपाल सिंह, शिक्षिका लता बंजारा, शालिनी साहू, जनभागीदारी समूह के सदस्यगण सहित विद्यालय परिवार के सभी बच्चें उपस्थित रहे।
एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पूर्व माध्यमिक विद्यालय टेमरी में किया गया पौधरोपण।
भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -
Bhavyachhattisgarh