रायगढ़, 1 जुलाई 2024/ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायगढ़ में 4 जुलाई 2024 को प्रात: 10.30 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन होगा। जिसमें दो निजी कंपनियों में रिक्त विभिन्न 119 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिले के योग्यताधारी आवेदक समस्त मूल प्रमाण-पत्रों के साथ उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते है।
जिला रोजगार अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मे.न्यूट्रीनिटी क्रॉप केयर प्रा.लि.रायगढ़ में 12 वीं पास आवेदकों के लिए सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के रिक्त 36 पद, 12 वीं एवं स्नातक उत्तीर्ण के लिए ग्रुप लीडर में 2 पद एवं टीम लीडर में 1 पद रिक्त है। इसी तरह मे.एसएमएफजी इंडिया क्रेडिट कंपनी लिमिटेड रायपुर में 12 वीं पास उत्तीर्ण आवेदकों के लिए इंडिविजुअल रिलेशनशिप में 50 पद तथा ग्रुप क्रेडिट ऑफिसर (जीसीओ)में 30 पद रिक्त है।