मुंगेली।जिले में संचालित निजी विद्यालयों में आरटीई के तहत प्रवेशित बच्चों के संबंध में आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर श्री राहुल देव ने जिले में आरटीई के अंतर्गत अध्ययनरत एवं ड्राप आउट विद्यार्थियों की जानकारी ली। उन्होंने पिछले 05 वर्षों में ड्राप आउट हुए बच्चों की जानकारी की समीक्षा करने तथा ड्राप आउट रोकने की दिशा में समुचित पहल करने के निर्देश दिए, जिससे जिले में आरटीई के तहत प्रवेशित बच्चे अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण कर सकें। उन्होंने आरटीई के अंतर्गत प्रवेशित बच्चों की संख्या, गणवेश एवं शिक्षण सामाग्री वितरण आदि के संबंध में भी जानकारी ली। कलेक्टर श्री देव ने कहा कि आरटीई के तहत अध्ययनरत बच्चों को शासन द्वारा गणवेश के साथ किताबें व लेखन सामाग्री निःशुल्क प्रदान की जाती है। उन्होंने प्रवेशित बच्चों को नियमानुसार इसका लाभ दिलाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस दौरान कलेक्टर ने विद्यालयों में चलाए जा रहे समर कैम्प के संबंध में भी जानकारी ली। स्वामी आत्मानंद स्कूल सरगांव की प्राचार्या ने बताया कि समर कैम्प अंतर्गत जुम्बा, योगा आदि गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तरह शासकीय हाईस्कूल बीजातराई की प्राचार्या ने बताया कि कक्षा 09वीं व 10वीं की छात्राओं को सिलाई का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री गिरीश रामटेके, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी. के. घृतलहरे, स्कूलों के प्राचार्य एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।