रायगढ़। खरसिया क्षेत्र में अवैध शराब पर दूसरे दिन लगातार कार्यवाही जारी है । प्रशिक्षु आईपीएस एवं थाना प्रभारी खरसिया श्री आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में आज खरसिया पुलिस की टीम मुखबीर सूचना पर ग्राम गाड़ाबोरदी में शराब रेड कार्यवाही किया गया । पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों भाई अपने घर के पीछे बाड़ी में अवैध बिक्री के लिए महुआ शराब बना रहे हैं । पुलिस टीम ने रवि कुमार जांगड़े और उसका भाई किशन लाल जांगड़े को हाथ भट्टी में अवैध शराब बनाते हुए पकड़ी । शराब रेड कार्रवाई में आरोपी- आरोपी रवि जांगड़े पिता सेवक राम उम्र 30 वर्ष निवासी गाड़ाबोरदी के कब्जे से पांच-पांच लीटर वाले दो प्लास्टिक जरकिन में तैयार हुआ 10 लीटर महुआ शराब कीमती ₹2000 और 30 लीटर क्षमता वाली सिल्वर डेचकी/कढाहीनुमा बर्तन जप्त किया गया है ।
वहीं आरोपी किशन लाल जांगड़े पिता सेवक राम उम्र 27 वर्ष निवासी गाड़ाबोरदी के कब्जे से 3 प्लास्टिक जरिकन में भरा 15 लीटर महुआ शराब तथा शराब निर्माण के बर्तनों को जप्त कर विधिवत गिरफ्तार किया गया । खरसिया पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों पर थाना खरसिया में पृथक-पृथक आबकारी एक्ट की धारा 34(2),59(क) के तहत कार्रवाई कर न्यायालय पेश किया गया, जहां आरोपियों का जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपियों को जेल दाखिल किया गया है । प्रशिक्षु आईपीएस श्री आकाश श्रीश्रीमाल के हमराह शराब रेड कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी नारायण राठौर, सउनि उमाशंकर धृतांत, आरक्षक प्रदीप तिवारी, सत्यनारायण सिदार और रमेश कुमार बरेठ शामिल थे ।