सरिया:- सोलह प्रहरी नामयज्ञ ग्राम तोरा के चौहान समाज द्वारा किया जा रहा था। नाम जाप के समापन दिवस के पावन बेला पर जिला पंचायत परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान,पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजीव चौहान,अठगांवा सेक्टर अध्यक्ष सुकलाल चौहान,पत्रकार सुधीर चौहान और समाज के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सम्मिलित होकर पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासि एवं जिलेवासियों के लिए सुख समृद्धि एवं आरोग्यता के लिए प्रार्थना किया।
श्री चौहान जी ने नामयज्ञ में आए श्रद्धालुओं को कहा की ऐसे कार्यक्रमों के होने से लोगो में उत्साह बड़ती है और कला संस्कृति का भी संचार होता है। कलियुग में केवल एक मात्र हरिनाम से ही उध्दार हो सकता है। हरिनाम के अलावा कलियुग में भवसागर से पार होने का अन्य कोई भी उपाय नहीं है। इसलिए क्षेत्र के हर गांव में भाव भक्ति की धारा हमेशा बहनी चाहिए।