खरसिया। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी किए गए हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2023 के परीक्षा परिणामों के तहत खरसिया विकासखंड के विद्यार्थियों ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा दोनों कक्षाओं में 90 प्रतिशत और उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों की अंतरिम प्रावीण्य सूची भी जारी की है। इसमें कक्षा 10 वीं में 30 छात्र/छात्राओं और कक्षा 12 वीं में 3 छात्राओं का नाम शामिल है।
हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा के तहत छोटे मुड़पार की छात्रा प्रिंसी पटैल और ललिता पटैल 96 प्रतिशत, कन्या शाला खरसिया की छात्रा कुमारी गुलबसा बानो और प्रज्ञा हासे सोंडका की छात्रा अंजली झा 95 प्रतिशत, बरगढ़ की छात्रा अंजली पटैल, आत्मानंद खरसिया की छात्रा पूनम जायसवाल, न्यू विवेकानंद के छात्र रिजित कुमार राठौर, बोतल्दा की छात्रा चाँदनी पटैल, नावागाँव के छात्र धनराज डनसेना, सोंडका के छात्र रामेश्वर डनसेना 94 प्रतिशत, आत्मानंद खरसिया के लिसिका वर्मा, स्वास्तिक दर्शन, पुष्पेंद्र राठिया, बोतल्दा की छात्रा चाँदनी साहू 93 प्रतिशत, आत्मानंद खरसिया की छात्रा सोनम जायसवाल, प्रज्ञा सोंडका की छात्रा कुमकुम डनसेना, न्यू आईडियल बोतल्दा के छात्र मार्मय रात्रे, तिऊर की छात्रा भाविका सिदार, बोतल्दा की छात्रा सुमन सिदार, सोनबरसा के छात्र रोशन साहू 92 प्रतिशत, नावागांव के छात्र भास्कर साहू, सोंडका के छात्र भास्कर पटैल, प्रज्ञा सोंडका की छात्रा वर्षा साहू, बरगढ़ की छात्रा जया जायसवाल, न्यू विवेकानंद के छात्र भावेश गबेल, सेजेस गोरपार की छात्रा विद्या मिरी, तिऊर के छात्र नीलकंठ श्रीवास, तुरेकेला की छात्रा मोनिषा गबेल 91 प्रतिशत और नावागांव की छात्रा डौली साहू तथा नहरपाली की छात्रा धानामिका डनसेना ने 90 प्रतिशत अंक अर्जित कर सूची में स्थान बनाया है।
इसी प्रकार हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा के तहत कक्षा 12 वीं में खरसिया विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोंडका के विज्ञान संकाय में अध्ययनरत छात्रा गीता पटेल ने 93 प्रतिशत, स्वामी आत्मानंद खरसिया के वाणिज्य संकाय में अध्ययनरत छात्रा रिया साहू ने 91 प्रतिशत और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या जोबी के विज्ञान संकाय में अध्ययनरत छात्रा आस्था पटेल ने 90 प्रतिशत अंक हासिल कर खरसिया विकासखंड को गौरवांवित किया है।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी खरसिया शैलेश देवांगन सहित सम्बंधित विद्यालयों के प्राचार्यों ने सभी होनहार विद्यार्थियों को इस सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की है।