मोहला 15 मई 2024। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी लंबित प्रकारणों का निराकरण शीघ्र करना सुनिश्चित करें। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने जन चौपाल, जन शिकायत, लोक सेवा गारंटी, कलेक्टर जनदर्शन में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को लंबित प्रकरणों का निराकरण तय समयसीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए हैं। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले हाट-बाजारों में फैलने वाले गंदगी व कचरा प्रबंधन के लिए स्थानीय स्तर पर ग्राम पंचायत के माध्यम से कचरा संग्रहण व प्रबंधन कार्य को प्राथमिकता से करने कहा है। कलेक्टर ने निर्माण से संबंधित विभागीय अधिकारियों से कहा कि स्वीकृत निर्माण कार्यों को शीघ्र प्रारंभ कर पूर्ण कराये।
बैठक में कलेक्टर ने न्यायालयीन प्रकरणों से संबंधित दावा आपत्ति निर्धारित समय पर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बैठक में धान खरीदी केंद्रों से धान के उठाव व कस्टम मिलिंग की जानकारी ली। आगामी खरीफ फसल को ध्यान में रखते हुए किसानों को वितरित किये जाने वाले खाद-बीज का संग्रहण एवं वितरण व्यवस्था की भी जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि किसानों की मांग पर पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज का वितरण करना सुनिश्चित करें। सिंचाई पंप के लिए लगाए गये सोलर पैनल के प्रबंधन के साथ ही समय-समय पर आवश्यक सुधार व मरम्मत के कार्य को प्राथमिकता के साथ करने कहा गया है। बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को पदेय दायित्व का निर्वहन निष्ठा पूर्वक करते हुए विभागीय योजनाओ का सफल क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र सिंह पाटले, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी, परियोजना निदेशक श्री हेमंत ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री अविनाश ठाकुर सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।