बेमेतरा 15 मई 2024:- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री टेकचंद अग्रवाल ने आज जिला पंचायत सभा कक्ष में महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत नरेगा कार्य के संबंध में समीक्षा की गई। आयोजित बैठक में ग्राम पंचायतों में कराए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुये शासन की योजनाओ को बेहतर तरीके से संचालित करने के निर्देश दिए। बैठक में समस्त कार्यक्रम अधिकारी एवं तकनीकी सहायक मनरेगा, जनपद पंचायत उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य रूप से समस्त ग्राम पंचायत में मांग अनुसार मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करने हेतु आधार सीडिंग पूर्ण करने ,मजदूरी भुगतान पूर्ण कराने एवं अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिए गए। उक्त बैठक में जिला स्तर से सहायक परियोजना अधिकारी कंप्यूटर प्रोग्रामर एवं तकनीकी समन्वय मनरेगा उपस्थित रहे।
सीईओ ने विभिन्न शाखाओं का जानकारी लेते हुये शाखा प्रभारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए आमजन के कार्य नियत समय पर सम्पादित करने, नरेगा में श्रमिकों को समय पर भुगतान करने, औसत श्रमिक दर बढ़ाने, अपूर्ण कार्य समय पर पूर्ण करने, बकाया एबीपीएस का कार्य तत्काल कराने, ग्राम पंचायतों में समुचित सफाई व्यवस्था करने सहित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए | उन्होंने सचिव और रोजगार सहायक से कहा कि ग्राम पंचायत में अधिक से अधिक मजदूरो को रोजगार उपलब्ध कराया जाए तथा पीएम आवास का दिया गया लक्ष्य शीघ्र पुर्ण किया जाए |