सारंगढ़-बिलाईगढ़, 09 मई 2024/ जिला प्रशासन की ओर से स्वीप नोडल अधिकारी श्री हरिशंकर चौहान ने मतदान के दिन चुनई मड़वा में हल्दी रस्म करने वाले बरमकेला ब्लॉक के देवगांव निवासी श्री संजय चौहान को विवाह की बधाई और शुभकामनाएं दी है। मुलाकात के दौरान नोडल अधिकारी श्री चौहान ने वर संजय को उनकी नई पहल के लिए उनकी तारीफ की। जिला प्रशासन के इस पहल का श्री संजय चौहान के पारिवारिक सदस्यों ने खुशी व्यक्त किए। उल्लेखनीय है कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में देवगांव मतदान केन्द्र में चुनई मंड़वा के थीम पर सुंदर पारंपरिक विवाह का मंडप सजावट किया गया था, जिसमें मतदान के दिन संजय ने घर की हल्दी रस्म से पहले मतदान केन्द्र के मंडप से हल्दी रस्म करवाया था।
चुनई मड़वा में हल्दी रस्म करने वाले संजय चौहान को जिला प्रशासन ने दी बधाई और शुभकामनाएं
भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -
Bhavyachhattisgarh