सक्ती 12 अप्रैल 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में आज मानव श्रृंखला और दीप प्रज्जवलन के साथ जिला स्तरीय स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सक्ती से स्वीप रैली का शुभारंभ करते हुए जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय सक्ती के मैदान में मानव श्रृंखला और दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने स्वीप रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा सभी को जागरूकता पूर्वक मतदान करने के लिए शपथ भी दिलाई।
जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तोपनो ने कहा की मतदान हमारा सबसे महत्वपूर्ण अधिकार है, इसलिए हमें अपने मताधिकार का ज्यादा से ज्यादा सदुपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा की लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए लगातार स्वीप गतिविधियाँ अयोजित कर मतदाताओ को जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है। कलेक्टर ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित नागरिको सहित जिले के समस्त मतदाताओं से आगामी 7 मई को अपने-अपने निर्धारित मतदान केंद्र पहुँचकर मतदान करने की अपील की है। जिला स्तरीय स्वीप कार्यक्रम में जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री बी पी भारद्वाज, अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरूण कुमार सोम, सक्ती एसडीएम श्री के एस पैकरा, डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास कुमार, डिप्टी कलेक्टर श्री रूपेंद्र पटेल, सीएमओ सक्ती श्री संजय सिंह, जनपद सीईओ सुश्री कावेरी मरकाम, खेल अधिकारी श्री हरि पटेल, समस्त सीईओ, समस्त तहसीलदार, बिहान समूह की महिलाएं, स्काउट गाइड के छात्र छात्राएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका, विभिन्न स्कूल के छात्र छात्राएं सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।