सक्ती 26 मार्च 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी की प्रथम बैठक आयोजित हुई। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत जिले में जारी किये गये शस्त्रों को आदर्श आचरण सहिंता प्रभाशील रहने की अवधि में संबंधित थाने में जमा कराये जाने के निर्देश है। जिला स्तर पर शस्त्र अनुज्ञप्ति के परिक्षण एवं शस्त्रों के संबंधित थाने में जमा कराये जाने के लिए परिक्षण कर आदेश पारित किये जाने के लिए जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आवश्यक निर्देश दिये गए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरूण सोम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री रमा पटेल उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी की प्रथम बैठक आयोजित

भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -
Bhavyachhattisgarh