रायगढ़। निगम के अंतर्गत संचालित 12 एस एल आर एम सेंटर में ट्रिपल आर केंद्र खोला गया है। यहां वार्डो से निकलने वाले अनुपयोगी चीजों को रिड्यूस रीयूज एवं रीसायकल करने का कार्य किया जा रहा है।
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के साथ रिड्यूस रीयूज और रीसायकल को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी कड़ी में शहर के सभी एस एल आर एम सेंटर में ट्रिपल आर यानी रिड्यूस रीयूज रीसाइकिल केंद्र बनाया गया है, जहां डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के दौरान मिले अनुपयोगी सामानों को भी उपयोगी बनाया जा रहा है। यह भी स्वच्छता दीदियों के लिए अतिरिक्त आय कमाने का साधन साबित हो रहा है। निगम प्रशासन द्वारा शहर वासियों से ऐसे अनुपयोगी सामान, जिसमे पुराने खिलौने, बोतल, प्लास्टिक के टूट-फूट सामान है उसे रिड्यूस रीयूज और रीसायकल के लिए स्वच्छता दीदियों को देने की अपील की गई है।
कबाड़ बेचकर कमाए 3 लाख 35 हजार रुपए से ज्यादा
सभी 12 एसएलआरएम सेंटर से हर महीने कबाड़ की बिक्री की जाती है। जनवरी में सभी 12 एसएलआरएम सेंटर के स्वच्छता दीदियों द्वारा कबाड़ को बेचकर 3 लाख 35 हजार 369 रुपए की कमाई की गई।