रायगढ़। अवैध शराब पर कार्रवाई के क्रम में कल दिनांक 20.12.2023 के सुबह थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बालसमुंद पहाड मंदिर के पास एक व्यक्ति अपने बाड़ी में अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल थाने के प्रधान आरक्षक रवि किशोर साय के हमराह पेट्रोलिंग आरक्षक अभय यादव और चन्द्र कुमार बंजारे को कार्यवाही के लिये रवाना किया गया । थाना चक्रधरनगर की पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा मौके पर जाकर 02 लीटर वाली स्प्राइट बाटल में महुआ शराब रखे संदेही व्यक्ति को पकड़े जो अपना नाम *रमेश निषाद पिता केशबो निषाद उम्र 42 वर्ष निवासी बालसमुंद, थाना चक्रधरनगर* का रहने वाला बताया । संदेही रमेश निषाद के कब्जे से 4 बॉटल में भरा हुआ *8 लीटर महुआ शराब की जप्ती* की गई है । आरोपी रमेश निषाद के कृत्य पर थाना चक्रधरनगर में धारा 34(2)59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई है ।
बाड़ी में रखकर शराब की बिक्री की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने की कार्रवाई, 8 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -
Bhavyachhattisgarh