1- आठ घंटे काम एवं पेंशन सहित सभी सरकारी लाभ प्रदान करना।
2- कमलेश चन्द्र कमेटी की सभी सिफारिशों को लागु करना।
- Advertisement -
3- ग्रामीण डाक सेवक की sdbs मे सेवा निर्वहन लाभ 3% से बढ़ा कर 10% करें और ग्रामीण डाक सेवक को पेंशन प्रदान करें
4- ग्रामीण डाक सेवक को सभी प्रकार की प्रोत्साहन योजना को समाप्त करना जैसे आईपीपीबी आई.पी.एल.आई बचत योजना मनरेगा भुगतान को बंद कर कार्यभार की गणना की जाये
5- व्यावसायिक लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारियों को उनके स्वयं के मोबाईल फेसबुक, इंस्टाग्राम, सोसल मीडिया का पालन करने के लिए बिना उनकी इच्छा एवं जानकारी के विरूद्ध स्वयं के मोबाईल उपकरणों का उत्पीड़न को रोका जाय ।
6- समान कार्य के समान वेतन के सिद्धांत को लागू कर 5 घंटे का TRCA सभी भेदभाव को समाप्त कर नियमित कर्मचारी के समान वार्षिक वेतन वृद्धि सुनिश्चित करें।
7- शाखा डाकघरों का कार्य बढ़ाने के लिए सभी शाखा डाकघरों को लेपटाप, प्रिंटर और ब्राडबैंड नेटवर्क प्रदान करें।