बीजापुर 31 अक्टूबर 2023- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय.सीमा की बैठक ली। कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के समस्त कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी, लगन एवं तत्परतापूर्वक करने के लिए अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश दिए। सेक्टर ऑफिसर सहित निर्वाचन से जुड़े समस्त अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखते हुए कार्य करने का निर्देश दिए। संगवारी, युवा एवं दिव्यांग मतदान केन्द्रों में मतदान दलों की विशेष थीम के साथ दीवारों में पेंटिंग बनाने की समझाइस दी। निर्वाचन डयूटी में लगे सभी अधिकारियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लेते हुए उनका निराकरण किये। जिला एवं ब्लाक स्तर तथा मैदानी अमलों को विभिन्न दायित्व मिला है। अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए आदर्श आचार संहिता का पालन करने एवं आचार संहिता के उल्लंघन पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। साथ समस्त मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधा पेयजल, बिजली, शौचालय फर्नीचर, मतदाताओं को छाया इत्यादि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में 01 नवम्बर से जिले के सभी 30 धान उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा इसकी तैयारियां जोरों से की जा रही है। कलेक्टर ने धान खरीदी केन्द्रों में पानी, बिजली, शौचालय, कम्प्यूटर, नेटवर्क, बारदाना, झिल्ली, सुतरी पर्याप्त मात्रा में काटा बाट किसानों के बैठने के लिए छाया या शेड, मंडी के स्थान में चबूतरे की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, एसडीएम श्री पवन कुमार प्रेमी सहित जिले के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
जिले के समस्त मतदान केन्द्रों में बुनियादि सुविधाओं की हुई समीक्षा
भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -
Bhavyachhattisgarh