सक्ती 31 अक्टूबर 2023/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के सुचारू रूप से निर्धारित समयावधि में सम्पादन के लिए दो सामान्य निर्वाचन प्रेक्षक नियुक्त किये गये हैं। आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 35 सक्ती के लिए आईएएस अधिकारी श्री मोहम्मद वाई. सफिरूल्ला के. को व विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 36 चंद्रपुर एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 37 जैजैपुर के लिए आईएएस अधिकारी श्री उमाकांत त्रिपाठी को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। नियुक्त सामान्य प्रेक्षकों से पीडबल्यूडी रेस्ट हाउस हसौद में सुबह 8 बजे से 10 बजे तक आमजन के लिए मिलने का समय निर्धारित किया गया है। उक्त अवधि में आम नागरिक सामान्य निर्वाचन प्रेक्षकों से मिलकर निर्वाचन से संबंधित अपनी बात रख सकते हैं।
निर्वाचन शाखा से प्राप्त जानकारी अनुसार सामान्य निर्वाचन प्रेक्षक श्री मोहम्मद वाई. सफिरूल्ला और श्री उमाकांत त्रिपाठी के लिए पीडबल्यूडी रेस्ट हाऊस हसौद में ठहरने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही निर्धारित समय पर सामान्य प्रेक्षक श्री मोहम्मद वाई. सफिरूल्ला के संपर्क नंबर 7587016637 और सामान्य प्रेक्षक श्री उमाकांत त्रिपाठी के संपर्क नंबर 7587016638 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
जिले के विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त सामान्य निर्वाचन प्रेक्षकों से मिलने का समय जारी
