बीजापुर।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री बी जॉन त्लांग्टिनखुमा (आईएएस), पुलिस प्रेक्षक श्री रतिरंजन देबनाथ (आईपीएस) एवं व्यय प्रेक्षक श्री मनेन्दर (आईडीएएस), ने संयुक्त रूप से राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी एवं उनके प्रतिनिधियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जिसके तहत जिले के संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए एवं निर्वाचन आयोग एवं शासन द्वारा प्राप्त सुरक्षा को लेकर ही भ्रमण एवं प्रचार-प्रसार में जाने, आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने, सभी तरह के संसाधनों यथा वाहन, दुपहिया, तीन पहिया, चार पहिया, प्रचार सामग्री, बैनर, पोस्टर, झंडा, ध्वनि विस्तारक यंत्रों इत्यादि का उपयोग हेतु नियमानुसार अनुमति प्राप्त करने के उपरांत आचार संहिता के दिशा-निर्देशों के अनुरूप उपयोग करने को कहा। किसी भी प्रकार के आचार संहिता का उल्लंघन होने पर निर्वाचन आयोग के सी-विजिल एप्लीकेशन के माध्यम से शिकायत अपलोड कराने एवं अनुमति हेतु सुविधा एप्लीकेशन के बारे में विस्तार से बताया।
सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक ने सभी राजनीतिक दलों के सदस्यों को अवगत कराते हुए अपना मोबाइल नंबर एवं कार्यालय का पता बताया और कहा कि निर्वाचन संबंधित शिकायत एवं अपनी बात को रखने के लिए व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अथवा मोबाइल के माध्यम से भी संपर्क कर सकते हैं।
सामान्य प्रेक्षक श्री बी जॉन त्लांग्टिनखुमा (आईएएस), ने कहा कि निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराई जाएगी। 26 तारीख को वीवीपेट मशीन का रेण्डमाइजेशन एवं कमिशनिंग राजनीतिक दलों की उपस्थिति में होगी। मतदान केन्द, रेण्डमाइजेशन अथवा निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित कोई भी सवाल हो उसे पूछ सकते है। उनका पूरी तरह से निराकरण कर आश्वस्त किया जाएगा। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा एवं पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय ने भी सुरक्षा व्यवस्था और आदर्श आचार संहिता का पालन कर शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सभी की परस्पर सहयोग की बात कही। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रकांत गर्वना, संयुक्त कलेक्टर एवं रिटर्निंग आफिसर श्री पवन प्रेमी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नारायण गवेल सहित राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे।