सक्ति। सारसकेला, परसी से परसा मुख्य पहुंच मार्ग के द्वारा पी डब्लू डी के तहत सड़क बनाया गया है,जो पिछले कई वर्षों से रोड का मरम्मत तो बहुत दूर की बात रोड के इंजीनियर ठेकादार एवम् आला अधिकारी देखने तक नही आए यहां तक कि जो क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों है जो इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं फिर भी सड़क मरम्मत के लिए कोई ध्यान नहीं दिए है,आप को बता दें कि इस सड़क मार्ग जो डभरा खरसिया मुख्य मार्ग से सेरो सारसकेला होते हुए परसी से परसा का सक्ति एवम् मालखरौदा के मुख्य पहुंच मार्ग है, जिसमें प्रति दिन मोटर साइकिल से लेकर स्कूल बस का आगमन होता है,इस मार्ग में परसी से परसा के बीच सड़क के पुल अत्यधिक जर्जर हो गया है,और बरसात के समय में इस मार्ग में आवागमन प्रतिबंध हो जाता है,शासन प्रशासन को इस सड़क मार्ग के बारे में कई बार अवगत भी करा दिया गया है, परंतु अभी तक किसी भी प्रकार के कोई मरम्मत कार्य नहीं किया गया, इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए परसी से राकेश कुमार गबेल जी एवम् जीवेंद गबेल जी सारसकेला के द्वारा जे सी बी एवम् ट्रैक्टर लगाकर पुल से लेकर रोड तक मिट्टी एवम् मुरूम डाल कर मरम्मत कार्य किया गया इस सराहनीय कार्य के लिए ग्रामीण जनों एवम् राहगीरों के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया जा रहा है।
परसी परसा पहुंच मार्ग के पुल को राकेश गबेल एवम् जीवेंद्र गबेल, समाज सेवियों के द्वारा मरम्मत कार्य किया गया
भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -
