रायपुर 06 अक्टूबर 2023/ राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत तंबाकू के दुष्प्रभाव और इसके उपयोग के कानून के संबंध में सीएमएचओ कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य विभाग जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से किया गया। इसमें एडवोकेट एवं प्री लीगल वालंटियर्स को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ मिथिलेश चौधरी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रवीण मिश्रा तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
़गौरतलब है कि यह प्रशिक्षण राज्य नोडल अधिकारी डॉ कमलेश जैन, विधिक सलाहकार श्रीमति ख्याति जैन एवं जिला सलाहकार डॉ सृष्टि यदु राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के द्वारा दिया गया।