मोहला 6 अक्टूबर 2023। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन से आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में मानपुर के प्रतिनिधि मंडल ने भेंट कर सौहाद्र वातावरण में अपनी बातें रखी। कलेक्टर ने गंभीरतापूर्वक मानपुर के प्रतिनिधिमंडल की बातों को सुना। कलेक्टर ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा देते हुए कहा कि उनकी मांगों को राज्य शासन स्तर पर प्रेषित किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान में निर्वाचन आचार संहिता लागू होने जा रहा है। ऐसे में हम सभी का सर्वोच्च प्राथमिकता और दायित्व है कि जिले में शांतिपूर्ण निर्वाचन कार्य संपन्न कराने में अपनी सहभागिता दें। कलेक्टर ने कहा कि मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिला हमेशा प्रशासन के साथ खड़े रहा है और आगे भी जिले में विकास की गति को अमलीजामां पहनाने में सभी वर्गों, समाज के प्रतिनिधियों, राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों, समाज सेवी संस्थाओं, के साथ ही आम जनता का सहयोग अपेक्षित है। कलेक्टर ने मानपुर के प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों को संज्ञान में लेते हुए राज्य शासन को प्रेषित कराया जाएगा। बैठक में पुलिस अधिक्षक श्रीमती रत्ना सिंह, अतिरिक्त जिलादण्डाधिकारी सुश्री दीप्ति गौते, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल सहित मानपुर के प्रतिनिधि मंडल उपस्थित थे।
कलेक्टर से मानपुर के प्रतिनिधि मंडल ने सौहाद्र वातावरण में की वार्ता

भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -
Bhavyachhattisgarh