मोहला 6 अक्टूबर 2023। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस जयवर्धन ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर विधानसभा निर्वाचन कार्यों की तयारियों की गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन के लिए सभी प्रकार की तैयारी अविलंब पूर्ण कर लिया जाये। उन्होंने कहा कि निर्वाचन अधिसूचना जारी होने के पूर्व प्राथमिकता से सभी कार्यों को पूर्ण करें। बैठक में निर्वाचन के लिए बाहर से आ रहे सुरक्षाकर्मियों के ठहरने के लिए निर्धारित स्थलों पर आवश्यक व्यवस्था जैसे शौचालय, पेयजल, रनिंग वाटर, शेड निर्माण के कार्य को अभिलंब पूर्ण कर लेने कहा गया है। सेक्टर एवं जोनल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत स्थित मतदान केंद्रों का भ्रमण सह अवलोकन करने, रूट चार्ट का अवलोकन कर लेने कहा गया है। साथ ही निर्वाचन के लिए अधिकृत भवनों में जरूरी व्यवस्थाओं का मुआयना करने, निर्वाचन के लिए नियुक्त सभी प्रकार की समितियों को अपने दायित्व के लिए सचेत रहने, निर्वाचन के लिए उपयोग में आने वाले वाहनों का अधिग्रहण करने, मतदान दलों को सामग्री वितरण की तैयारी, कंट्रोल रूम की स्थापना, मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति का गठन कराने एवं अन्य विषयों की समीक्षा की गई।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी मतदान केंद्र के नाम पर कोई भ्रम की स्थिति उत्पन्न ना हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों का गठन और उनका नाम निर्धारित कर दिया गया है। मतदाताओं को मतदान केंद्र के नाम पर भ्रम ना हो, इसके लिए बी एल ओ के माध्यम से मतदाताओं को जानकारी देने कहा गया है।
*जिला स्तर पर निर्वाचन से संबंधित शिकायतों को सुनने और निराकरण के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना*
जिले में निर्वाचन के दौरान प्राप्त शिकायतों को सुनने एवं निराकरण के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कंट्रोल रूम का टोल फ्री नंबर 1950 है। उक्त नंबर पर कोई भी नागरिक फोन कर शिकायत दर्ज करा सकता है। कंट्रोल रूम में निर्धारित कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कंट्रोल रूम का संचालन 7 दिन 24 घंटे संचालित रहेगा। टोल फ्री नंबर 1950 में प्राप्त शिकायतों का निराकरण किया जाएगा। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सुश्री दीप्ति गौते, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हेमंत ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, डिप्टी कलेक्टर श्री अविनाश ठाकुर, एसडीएम मोहला डॉ.हेमेंद्र भूआर्य, एसडीएम मानपुर अमित योगी समेत जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।