रायगढ़, 6 अक्टूबर 2023/ अनुविभाग धरमजयगढ़ एवं खरसिया अंतर्गत 4 लोगों की प्राकृतिक आपदा के तहत पानी में डूबने से असामायिक मृत्यु होने पर कलेक्टर के अनुमोदन पश्चात संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के संशोधित प्रावधान अनुसार मृतक के नजदीकी वारिसानों को 4-4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील खरसिया अंतर्गत ग्राम-ठुसेकेला के लक्ष्मीन बाई की 20 अप्रैल 2023 को पानी में डूबने से मृत्यु होने पर महेश मांझी को 4 लाख रुपये, ग्राम-तेलीकोट के उत्तरा कुमार घिदौड़ की 10 मार्च 2023 को पानी में डूबने से मृत्यु होने पर ईश्वर प्रसाद घिदौड़ को 4 लाख रुपये तथा धरमजयगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम-खलबोरा के घुराई बाई की 3 फरवरी 2023 को पानी में डूबने से मृत्यु होने पर रूपन को 4 लाख रुपये तथा ग्राम-खर्रा के विराजो बाई की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर देवसिंह को 4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
पानी में डूबने से 4 लोगों की असामायिक मृत्यु, वारिसानों को सहायता राशि स्वीकृत
