बेमेतरा18 सितंबर2023/- विगत वर्षों में धान विक्रय करने वाले किसानों का नॉमिनी जुड़वाना और आधार बायोमैट्रिक अनिवार्य किया गया है। इसके अभाव में कृषक धान नहीं बेच पाएंगे। सभी पंजीकृत किसानों को सूचित किया जाता है कि 30 सितंबर 2023 तक अपने आधार कार्ड एवं नॉमिनी के आधार कार्ड नंबर की एंट्री सहकारी समितियों में करा लें।
सभी सहकारी समितियों में आवेदन का प्रारूप उपलब्ध है I उप संचालक कृषि मोरध्वज डड़सेना ने किसानों से आग्रह किया है कि समय रहते पंजीयन करवा लें तथा अंतिम तिथि का इंतजार ना करें। उल्लेखनीय है कि जिले में पंजीकृत किसानों की संख्या 1,52,113 है जिसके विरुद्ध 85135 कृषकों के द्वारा आधार कार्ड की एंट्री करा ली गयी हैI प्रतिदिन 8000-10000 कृषकों के द्वारा आधार कार्ड नंबर की एंट्री कराई जा रही है I नवीन पंजीयन अथवा संशोधन हेतु कृषक बंधु आधार कार्ड के साथ – साथ बैंक पासबुक/ भूमि संबंधी दस्तावेज सहित सम्बंधित सहकारी समितियों से संपर्क करें I नाम / बैंक खाता सुधार हेतु कृषक अपने वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी से सम्पर्क करें तथा पंजीयन निरस्तीकरण का कार्य तहसीलदारों के द्वारा किया जा रहा हैं उनसे सम्पर्क कर पंजीयन निरस्त करा सकते हैं I उप संचालक कृषि जिला बेमेतरा द्वारा सभी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने कार्यक्षेत्र के सभी ग्रामों में मुनादी या अन्य माध्यमों से प्रचार – प्रसार कर कृषक पंजीयन में प्रगति लावें।