डभरा।सक्ती जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। डभरा थाना पुलिस ने 30 पाव देशी प्लेन शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, एएसपी हरीश यादव और एसडीओपी सुमित गुप्ता के निर्देश पर थाना क्षेत्र में निगरानी बढ़ाई गई थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सफेद प्लास्टिक थैले में बड़ी मात्रा में देशी शराब लेकर ठनगन नहर की ओर जा रहा है।
पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी ओंकार साहू उर्फ़ पीला साहू (50 वर्ष), निवासी ग्राम रामभाठा, थाना डभरा को रोककर तलाशी ली। उसके पास से 30 पाव (5.4 लीटर) देशी प्लेन शराब बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 44/2025 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया और न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कमल किशोर महतो के नेतृत्व में प्र.आर. रमेश चंद्रा, मिथुन सुल्तान, आर. धनेश्वर दिवाकर और म.आर. सविता भारद्वाज की विशेष भूमिका रही।