सक्ती।थाना सक्ती पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम टेमर में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु रखे एक आरोपी को 08 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव (रा.पु.से.) एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती श्री मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में यह कार्यवाही की गई।
दिनांक 06 अप्रैल 2025 को ग्राम टेमर निवासी हरि किशन देवांगन पिता गरीब राम देवांगन (उम्र 47 वर्ष) के कब्जे से सफेद रंग के थैले में रखी गई कुल 08 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 800 रुपये बताई गई है। आरोपी के पास शराब रखने या बिक्री करने का कोई वैध दस्तावेज नहीं था, जिसे उसने लिखित में स्वीकार किया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सक्ती में अपराध क्रमांक 112/2025 धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक बृजेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में सउनि एंथोनी एक्का, आरक्षक 119 जोगेश राठौर, आरक्षक 248 यादराम चंद्रा एवं आरक्षक 229 लक्ष्मी प्रसाद साहू की अहम भूमिका रही।

