बेमेतरा 27 फ़रवरी 2024:-स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, बेमेतरा में जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा अभियान जिला बेमेतरा के तत्वाधान में जिलास्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं विज्ञान प्रश्नोत्तरीय प्रतियोगिता रखी गई जिसमें जिले के चारों विकासखण्ड के विभिन्न स्कूलों से विकासखण्ड स्तरीय विजेता प्रतिभागी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की शुभारम्भ 12 बजे मां सरस्वती पूजन एवं दीपप्रज्जलित के साथ हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य श्रीमती सुदेशा चटर्जी एवं मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद मिश्रा जी एवं सांख्यिकी अधिकारी श्री सुनील तिवारी जी उपस्थित हुए। एवं सहायक जिला परियोजना अधिकारी श्री खिरामन वर्मा जी उपस्थित रहे। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत विकसित भारत’ थीम पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें विकासखण्ड स्तर के प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किये प्रतिभागियों ने भाग लेकर ‘विजन 2047 के सपनों से जुडें विभिन्न मॉडल प्रदर्शित किये गये। एवं जीवविज्ञान / भौतिकी / रसायन विषय से संबंधित प्रश्नमंच का आयोजन किया गया। निर्णायक मण्डल के रुप में सहा. प्राध्यापक शा कन्या महाविद्यालय बेमेतरा से. डॉ. स्वाति चंद्रवंशी, डॉ. टीकेन्द्र वर्मा, सुश्री सररयती चौहान, समाधान महाविद्यालय से श्रीमती पूजा वर्मा, सुश्री विनिता अग्रवाल एवं पी.जी महाविद्यालय बेमेतरा में श्री टूपेन्द्र वर्मा मण्डल में शामिल रहें। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय विधावार इस प्रकार है। इसमें विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम सेजेस बेरला, द्वितीय सेजेस शिवलाल राठी बेमेतरा रहे। एवं प्रश्नमंच प्रतियोगिता के विभिन्न विषयों में जीवविज्ञान प्रथम सेजेस बेरला, द्वितीय सेजेस बेमेतरा भौतिकी प्रथम सेजेस साजा द्वितीय शा. हायर सेकेण्डरी स्कूल मेहना रसायन-प्रथम शा हाई सेकेण्डरी स्कूल मऊ, द्वितीय सेजेस बेरला, के प्रतिभागी विजेता रहें।
स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बेमेतरा में सम्पन्न हुआ जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं विज्ञान प्रश्नोत्तरीय प्रतियोगिता

भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -