बीजापुर 07 फरवरी 2024/ कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में केंद्र एवं राज्य शासन की समस्त फ्लैगशिप योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन कर अंतिम व्यक्ति तक सुगमतापूर्वक योजनाओं को पहुंचाने में गंभीरता पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना महतारी वंदन योजना का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों तक सुगमतापूर्वक पहुंचाने योजना से लाभान्वित होने हेतु आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराकर निर्धारित तिथि तक सभी का आवेदन लेने अंदरुनी क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार करने सहित मैदानी अमला को पूरी गंभीरता पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए ताकि कोई भी पात्र हितग्राही योजना से वंचित न हो। कलेक्टर श्री पाण्डेय ने जिले संचालित समस्त विकास कार्यों का विभाग वार समीक्षा करते हुए कार्यों में प्रगति लाने समय-सीमा में सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में नवपदस्थ सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नन्दनवार, संयुक्त कलेक्टर श्री पवन कुमार प्रेमी सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारी गण, समस्त अनुभाग के एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय के सीएमओ उपस्थित थे।
महतारी वंदन योजना के कोई भी पात्र हितग्राही नहीं छूटे मैदानी अमला पूरी गंभीरता से करें कार्य
भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -
