मुंगेली 15 सितम्बर 2023// कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के निर्देशानुसार खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत 14 सितम्बर को डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्टेडियम मुंगेली में मैत्री फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वरिष्ठ खेल अधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता में जिला फुटबाल संघ एवं खेलो इंडिया फुटबाल केन्द्र की टीम के बीच फाईनल मुकाबला किया गया। जिसमें जिला फुटबाल संघ की टीम 0-1 से विजयी रही। विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान किया गया। उन्होने बताया कि मैत्री फुटबाल प्रतियोगिता मैच के पश्चात् खिलाड़ियों और वाहं उपस्थित लोगों को शत-प्रतिशत मतदान हेतु शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मैत्री फुटबाल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -