खैरागढ़, 13 अक्टूबर 2023// कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के आदेश क्रमांक/1233/सा. निर्वा./ई. एस./2023 खैरागढ़, दिनांक 12 अक्टूबर 2023 के तहत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के ज्ञाप कमांक / 08 / चार / अधिसूचना / विसनि/ 2023/4793, रायपुर, दिनांक 12 अक्टूबर 2023 के द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2023 की अधिसूचना जारी की गई ।
क्षेत्र क्र.73- खैरागढ़ एवं 74- डोंगरगढ़ (आंशिक) का केन्द्रीय विद्यालय, खैरागढ़ में होगा प्रशिक्षण
उक्त आदेश के अनुसार विधानसभा क्षेत्र 73- खैरागढ़ एवं 74- डोंगरगढ़ (आंशिक) का मतदान प्रथम चरण में दिनांक 07 नवंबर 2023 को होना नियत है। जिसके लिये मतदान दलों में लगे पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी कमांक-01 का प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिनांक 14 अक्टूबर 2023 दिन शनिवार को सरल क्रमांक 1 से 250 तक एवं 15 अक्टूबर 2023 दिन रविवार को सरल क्रमांक 251 से 496 तक समय प्रातः 10:30 बजे से संध्या 5 बजे तक स्थान केन्द्रीय विद्यालय, खैरागढ़ में रखा गया है । अधिक जानकारी के लिए संबंधित कर्मचारी कार्यालय के सूचना पटल अथवा ग्रुप का अवलोकन करें। उक्त प्रशिक्षण में निर्धारित समय सारिणी अनुसार अनिवार्यतः उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें।