रायगढ़, 25 अगस्त 2023/ कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले से कुल 30 पदों के विरूद्ध 1 भूतपूर्व सैनिक नहीं मिलने के कारण वर्गवार 29 अभ्यर्थियों का चयन कर पटवारी प्रशिक्षण शाला में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु भेजा गया था। जिसमें से 10 अभ्यर्थियों द्वारा अपनी उपस्थिति नहीं दिए जाने तथा 2 अभ्यर्थियों द्वारा त्याग पत्र प्रस्तुत किए जाने के फलस्वरूप उनके स्थान पर संशोधित प्रतीक्षा सूची के अनुसार वर्गवार कुल 12 अभ्यर्थियों को पटवारी प्रशिक्षण शाला में आगामी सत्र में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु चयनित किया गया है।
चयनित 12 अभ्यर्थियों में अनारक्षित मुक्त में सुरेश कुमार पटेल, नवल किशोर चौधरी, पंकज पटेल एवं चंद्रशेखर जायसवाल शामिल है। इसी तरह अनारक्षित महिला में आरती देवांगन, अंजू नायक, शशिकला साहू एवं संगीता गुप्ता, अनुसूचित जाति मुक्त में शिवराज कुर्रे, अनुसूचित जाति महिला में सीमा चौहान एवं अनुसूचित जनजाति मुक्त में गजानंद सिदार एवं विवेक कुमार भगत शामिल है। उक्त सूची का अवलोकन रायगढ़ जिले की वेबसाईट http://raigarh.gov.in तथा कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है।
पटवारी प्रशिक्षण शाला में 12 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु किया गया चयनित
