रायगढ़।रायगढ़ जिले से गए दर्शनार्थी हादसे का शिकार पड़ोसी राज्य उड़ीसा के झारसुगड़ा जिले में स्थित दर्शनीय स्थल में बड़ा हादसा 70 दर्शनानर्थिय से भरी नाव लौतते वक्त महानदी में डूबी घटना स्थल में मचा हाहाकार डूबने वाले दर्शन नार्थियों रायगढ़ जिले के कोतरालिया ग्राम और खरसिया के रहने वाले स्थानीय पत्रकारों के मुताबिक झारसुगुड़ा जिले के पत्थर सैनी स्थित माता का मंदिर है जँहा मन्नत पूरी होने पर बकरा देने के लिए एक परिवार और उनके रिश्तेदार गए हुए थे जानकारी के मुताबिक कोतरालिया से 14 लोग और लगभग 50 लोग खरसिया के आसपास गाँव से फोर विलर गाड़ी और बोलेरो से पहुंचे थे दर्शन और पूजा पाठ करके आने के दौरान यह हादसा हुआ है
डूबने बालों में से 8 लापता 2 की मिली लास अभी खोज बिन जारी झारसुगुड़ा जिले के पास पत्थर सैनी नाम से पिकनिक स्पॉट दर्शनीय स्थल में पूजा पाठ पिकनिक मनाने गए करीब 70 लोग उसे वक्त हादसे का शिकार हो गए जब वह नाव में सवार होकर वापस लौट रहे थे घटना की सूचना मिलते ही रायगढ़ जिले के एसपी एसडीएम घटना स्थल के लिए निकल गए
समाचार लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार झारसुगुड़ा जिला और पुलिस प्रशासन भी गोताखोरों की टीम के साथ मौके पर पहुंच चुका था
स्थानीय लोगों की सहायता से गहरी नदी में दुबे दर्शनर्थियों की खोज बिन की जा रही है बताया जा रहा है की नाव में अत्यधिक भार होने के कारण नाव तेज भाव और गहरे पानी में डूब गए लोगों की माने तो घटना में मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है वहीं देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन सामने आ रही है