कलेक्टर श्री कटारा ने दिए निर्वाचन संबंधी आवश्यक दिशानिर्देश
बीजापुर 25 अगस्त 2023. विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 अक्टूबर 2023 के तहत् विशेष शिविर के दौरान मतदान केन्द्रों में दावा आपत्ति, दिव्यांग मतदाताओं का चिन्हांकन नहीं होने के कारण तहसील क्षेत्र बूथलेबल अधिकारी एवं अविहित अधिकारी के द्वारा दावा आपत्ति ;फार्म 6,7,8 में प्रगति नहीं होने के कारण साथ ही दिव्यांग मतदाताओं का मार्किंग नहीं होने से बीजापुर जिले के समस्त तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य के प्रति लापरवाही बरतने से श्री राजेन्द्र कुमार कटारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बीजापुर द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए दिये गये दायित्वों का निर्वहन करने में अरूची एवं लापरवाही बतरने वाले अधिकारियों को छ०ग० सिविल आचरण नियम 1965 के नियम 03 के विपरीत होने के साथ ही लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 एवं 1951 के तहत कार्यवाही किये जाने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी कर 03 दिवस के भीतर जवाब मांगा गया।
निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों मे लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
