बेमेतरा 14 अक्टूबर 2023।अपर कलेक्टर श्री सीएल बंजारे की उपस्थिति में डाक विभाग के साथ बैठक रखी गई | बैठक में इपिक कार्ड का वितरण तत्काल करने, सेवा मतदाता का डाकमत पत्र समय पर जमा करने, जिला निर्वाचन से सतत समन्वय बनाये रखने पर चर्चा की गई | बैठक में डिप्टी कलेक्टर पिंकी मनहर, निर्वाचन सुपरवाइजर नामदेव और पोस्ट मास्टर अशोक धीमर उपस्थित थे | बैठक में अपर कलेक्टर ने निर्वाचन से संबंधित कार्य में डाक विभाग की भूमिका पर चर्चा करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिए | उन्होंने इपिक को शीघ्र बुकिंग कर मतदाताओं को वितरित करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा की इपिक का वितरण सीधे मतदाताओं कों किया जाये और किसी भीं अन्य व्यक्ति या पार्टी कार्यकर्ता या जनप्रतिनिधि को नहीं देने के निर्देश दिए |
निर्वाचन के संबंध में डाक विभाग के साथ की गई बैठक

भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -