सक्ति, 13 मई 2025 –पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने आज थाना सक्ती का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने में संधारित समस्त दस्तावेज, अभिलेख, रजिस्टर, आर्म्स-एम्युनेशन और जप्ती माल के रखरखाव की गहन जांच की। उन्होंने दस्तावेजों के समुचित संधारण के निर्देश दिए और पारदर्शी, निष्पक्ष पुलिसिंग के साथ आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने पर जोर दिया।
पुलिस अधीक्षक ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में सघन पेट्रोलिंग, रात्रिकालीन गश्त और संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए अधिक सक्रियता बरतने के निर्देश दिए। साथ ही, महिला अपराधों में कमी लाने हेतु संवेदनशीलता के साथ तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने को कहा।
उन्होंने सक्ती पुलिस द्वारा जुआ, सट्टा और नशा कारोबारियों पर की जा रही कार्यवाहियों की सराहना की और निर्देश दिया कि टीम वर्क के साथ यह अभियान लगातार जारी रखा जाए।
लंबित अपराध, चालान, मर्ग और शिकायतों का समयबद्ध निराकरण करने, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु जन जागरूकता फैलाने, यातायात नियमों के उल्लंघन पर निरंतर चालानी कार्यवाही और बीट प्रणाली के तहत बीट ग्रामों में भ्रमण के निर्देश भी दिए गए। सायबर अपराधों से बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाने तथा आम जनता से सतत संपर्क बनाए रखने पर भी जोर दिया गया।
- Advertisement -
निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की स्वच्छता बनाए रखने की हिदायत दी गई और उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों से व्यक्तिगत चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी गईं। समस्याओं के समाधान हेतु उन्हें आश्वासन भी दिया गया।
थाना कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रधान आरक्षक संजीव शर्मा, फलेंद्र मनहर, शब्बीर मेमन, उमेश साहू और आरक्षक श्याम गबेल, महासिंह सिदार, यादराम चंद्रा, पवन शुक्ला, जयनारायण कंवर को नगद इनाम देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, निर्देशों का पालन नहीं करने पर विभागीय कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सक्ती मनीष कुंवर भी उपस्थित रहे।